UP News: उन्नाव में युवक की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 3:43 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Unnao) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला माखी थाना क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव का है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सर्वेश कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को मिला पूजा का अधिकार 

पीड़ित परिजनों ने कही ये बात 

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे के करीब सर्वेश सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में चचेरे भाई मन्ना ने उसे रोक लिया। जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज होने लगी। इसी बीच मन्ना ने पत्नी सीमा और बेटे अंकित व अमित के साथ मिलकर सर्वेश पर हमला कर दिया। परिवार का कहना है कि हमले में सर्वेश बुरी तरह घायल हो गया, आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में बदमाश बेखौफ, पीआरडी जवान को मारी गोली 

मामले में दो गिरफ्तार

घटना पर थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश कुमार की शिकायत पर मन्ना और उसके बेटे अमित को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 31 January 2024, 3:43 PM IST

Advertisement
Advertisement