Crime in Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में बदमाश बेखौफ, पीआरडी जवान को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार रात को बदमाशों ने घात लगाकर प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2024, 1:30 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार रात को बदमाशों ने घात लगाकर प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पीआरडी जवान रंजीत कुमार तिवारी (30) रविवार रात को ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था कि तभी सकरौड़ा ग्राम सभाके समीप घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और गोली मारकर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान के साथ हाथापाई, दो लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि गोली पीआरडी जवान के पेट में लगी और वह मोटरसाइकिल से गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उसके चेहरे पर भी प्रहार किया और घटनास्थल से फरार हो गये।

पुलिस के मुताबिक, पीआरडी जवान को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे लखनऊ के लिए स्थानातंरित कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा चंद्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: UP STF ने पीआरडी जवान को दिन दहाडे़ गोली मारने वाले इनामी बदमाश सकलैन को किया गिरफ्तार, घटना के बाद भाग गया था मुंबई

पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा ने बताया परिजनों से तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में यह घटना संपत्ति के विवाद को लेकर घटित हुई प्रतीत होती है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।