लखनऊ: गांधी प्रतिमा पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों का हल्ला बोल, किया उग्र प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

वेतन बढ़ोतरी समेत नियमित ड्यूटी की मांग को लेकर पीआरडी जवानों ने सैकड़ों की तादात में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर उग्र प्रदर्शन किया। पीआरडी जवानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करेगी तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



लखनऊ: तय समय से ज्यादा काम और वेतन बढ़ोतरी ना होने से नाराज पीआरडी जवानों ने आज बड़ी तादात में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर डेरा डाल दिया है। हालांकि इतनी बड़ी तादात में पीआरडी जवानों के जमा होने के कारण काफी देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की और उनके प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलाने का आश्वासन देकर अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कोहरें की वजह से शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा, चालक और खलासी की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रसव के नाम पर सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली जारी..जांच के लिए गठित हुई टीम

वहीं बातचीत करते हुए पीआरडी जवान कमलेश पांडे ने बताया कि पुलिस हमारे 5 साथियों को अपने साथ सीएम से बातचीत कराने के लिए ले गई। मगर वहां न ले जाकर निदेशालय ले कर चली गई । कमलेश ने कहा कि होमगार्ड बल जिसका गठन 1965 में हुआ। उन्हें पीआरडी जवानों की अपेक्षा अधिक वेतन दिया जा रहा है जबकि उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.









संबंधित समाचार