Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को मिला पूजा का अधिकार

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा का अधिकार मिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2024, 3:21 PM IST
google-preferred

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में बुधवार को बड़ा फैसला सामने आया है। मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने हिंदू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा का अधिकार दे दिया है। व्यास तहखाना मस्जिद के नीचे नंदी के सामने ही बताया जाता है। हिंदू पक्ष ने इसे बड़ी जीत बताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अदालत ने जिला प्रशासन को नये फैसले के तहत सात दिन के अंदर व्यास तहखाने में उचित व्यवस्था देने के भी निर्देश दिये हैं। 

कोर्ट ने इस फैसले के बाद तहखाने में नियमित पूजा के अधिकार दिये गये हैं। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से पूजा अर्चना करवाई जाएगी।

काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड ने 30 साल बाद न्याय मिलने का दावा किया है। ट्रस्ट का दावा है कि नवंबर 1993 तक यहां पूजा-पाठ होती थी।