UP News: पूर्वांचल विवि की बायोटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मंगेतर से हुई थी अंतिम बातचीत

डीएन ब्यूरो

यूपी के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पढे़ं डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट

घटना स्थल पर पूछताछ करती पुलिस
घटना स्थल पर पूछताछ करती पुलिस


जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की 23 वर्षीय छात्रा शिवांगी मिश्रा ने लक्ष्मीबाई हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। शिवांगी का शव मंगलवार देर रात हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। उसके इस कदम ने पूरे विश्वविद्यालय को हिलाकर रख दिया है और उसके दोस्तों, सहपाठियों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिवांगी कोतवालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर की निवासी थी। उसके पिता, सुभाष मिश्रा, एक प्राइवेट स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं, जबकि मां एक जूनियर हाई स्कूल में अध्यापिका हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना उनके सहपाठियों और वार्डन को देर रात मिली, जब शिवांगी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा तोड़कर जब वे अंदर गए, तो उन्होंने शिवांगी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के अनुसार, शिवांगी ने आत्महत्या से पहले अपने मंगेतर आकाश से बात की थी। दोनों की शादी नवंबर में होनी थी। आकाश ने शिवांगी की सहपाठी को फोन कर बताया कि वह कई बार फोन किया लेकिन शिवांगी फोन नहीं उठा रही। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। वार्डन और सहपाठियों के अनुसार, छात्रा को शाम को हॉस्टल में सामान्य रूप से देखा गया था, लेकिन अचानक इस दुखद घटना के पीछे क्या कारण है, इसका कोई अंदाजा नहीं है। 
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?










संबंधित समाचार