UP News: कानपुर देहात में बड़ा हादसा, नाले में गिरी कार, इतने लोगों की गई जान

कानपुर देहात में तिलक समारोह से लौट रही कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तिलक समारोह से लौट रही कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रविवार रात करीब 2 बजे सिकन्दरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के समीप घटी। मृतक शिवराजपुर और डेरापुर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, पढ़ें किसे क्या-क्या मिला 

बताया जा रहा है कि आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने विकास (42), खुशबू (17), प्राची (13), संजय (55), गोलू (16) और प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विराट (18) और उसकी बहन वैष्णवी (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें- आगरा में भीषण सड़क हादसा, दंपति की मौत

घटना पर क्या बोली पुलिस?

घटना पर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (SP) बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि इटावा में मुर्रा गांव के पंकज की बेटी का तिलक समारोह था। समारोह से लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। मूर्ति ने संभावना जताई कि रात में बारिश और तेज स्पीड के कारण हादसा हुआ। 

Published : 
  • 5 February 2024, 1:49 PM IST

Advertisement
Advertisement