UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, पढ़ें किसे क्या-क्या मिला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को बजट पेश किया।

खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया दावा, उत्तर प्रदेश में न्याय यात्रा इंडिया घटक दलों जरूर बुलाया जाएगा

उन्होंने कहा कि 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक इस योजना के तहत 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने कहा कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।










संबंधित समाचार