Accident in UP: आगरा में भीषण सड़क हादसा, दंपति की मौत
आगरा के यमुना पार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के यमुना पार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को नवील गल्ला मंडी के पास की है और मृतकों की पहचान एटा के गांव नगला भिकारी निवासी मोहनलाल (64) और उनकी पत्नी गिरजा देवी (58) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ट्रांस यमुना थाना के प्रभारी सुमनेश विकल ने कहा, ‘‘ दंपति अपने बेटे से मिलने के लिए बस से आगरा आ रहे थे। दोपहर में दो बजे बस से नवीन गल्ला मंडी के पास उतरने के बाद सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया।’’
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: आगरा में ससुरालवालों द्वारा जलाए गए व्यक्ति की मौत, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई और गिरजा देवी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विकल ने बताया कि बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक अन्य घटना में, शनिवार देर रात सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: आगरा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल
पुलिस के अनुसार आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर देर रात करीब 11 बजे जब कुछ लोग सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी सब्जी मंडी पुल की तरफ से आई एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) ने उन्हें टक्कर मार दी।
उसने बताया कि घटना में घायल हुये तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां फरह दीन दयाल धाम के निवासी राजन को मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के अपराध में मामला दर्ज कर कार चालक अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने कहा, ‘‘ मेडिकल जांच में आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई है।’’