Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला

प्रतापगढ़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र शहर के चिलबिला फ़्लाईओवर पर रविवार की रात यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांचों लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक फ़्लाईओवर ब्रिज के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि मृतक की पहचान डीजे संचालक संजय गौड़ (30) के तौर पर हुई है जो चकवनतोड़ थाना नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के मासूम बच्चे की मौत

उन्‍होंने बताया कि दूसरी घटना में रविवार की रात प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर त्रिलोकपुर के निकट अनियंत्रित बाइक पलटने से एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे निकट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, कोहंडौर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक राजू (40) थाना कोहंडौर इलाके का रहने वाला था।

एएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 29 January 2024, 3:36 PM IST