Haryana News: पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के मासूम बच्चे की मौत
फरीदाबाद में रविवार को सवा साल के एक बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को सवा साल के एक बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
यह भी पढ़ें |
Accident in Haryana: जींद में सीवर के मैनहोल में गिरकर बच्चे की दर्दनाक मौत
उसके मुताबिक इंदिरा कॉलोनी के रमन ने बताया कि उसका भतीजा आयुष शनिवार शाम को घर में दूसरे बच्चों के साथ टीवी के सामने बैठा था और सभी एक साथ कार्टून देख रहे थे। रमन के अनुसार आयुष के दादा-दादी अपने कमरे में थे जबकि उसकी मां ज्योति घर का कामकाज कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने रमन के हवाले से बताया कि अचानक आयुष वहां से चला गया। पहले किसी को इस बारे में पता नहीं चला। जब परिवार ने देखा कि आयुष वहां नहीं है तब सभी लोग उसे घर में ढूंढने लगे। वे लोग बाथरूम में गए तो आयुष पानी की बाल्टी में था। उन्होंने तुरंत आयुष को बाहर निकाला। वह बेसुध हो चुका था।
यह भी पढ़ें |
साइबर धोखाधड़ी में गिरफ्तार आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने रमन के हवाले से बताया कि आयुष को पहले एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया और उसे फिर सेक्टर-16 के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।