Delhi Accident: दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास JCB की चपेट में आया शख्स , मौत

पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को सड़क पार करते समय जेसीबी से कुचल कर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 2:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को सड़क पार करते समय जेसीबी से कुचल कर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि चालक को मौके से गिरफ्तार कर जेसीबी को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: शीतलहर से कांपी दिल्ली,घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान बृज किशोर त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो एक घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया 'हमें सुबह सात बजे पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक दुर्घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। यह पाया गया कि एक व्यक्ति बृज किशोर त्रिवेदी (50) को सड़क पार करते समय एक जेसीबी ने टक्कर मार दी।''

यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जानिए पूरी खबर

अधिकारी ने बताया कि जेसीबी की चपेट में आने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया 'हमने जेसीबी चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान संदीप (40) के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।'

Published : 
  • 25 January 2024, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement