Road Accident In Telangana: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांचों लोगों की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 3:33 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है।

हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी दिल्ली के लिए रवाना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे। जिले के मिर्यालगुडा के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने कार में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: बेवफाई में क़त्ल :पुरुष ने महिला मित्र की गोली मरकर हत्या

हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह घायल है। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन चालक को पकड़ लिया गया है।

Published : 
  • 29 January 2024, 3:33 PM IST

Advertisement
Advertisement