तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी दिल्ली के लिए रवाना

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए जहां वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2023, 4:59 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए जहां वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रेड्डी राज्य इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) द्वारा पारित प्रस्तावों से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराएंगे।

मुख्यमंत्री आज रात तक लौट आएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना कांग्रेस ने सोमवार को हुई पीएसी की पहली बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से आगामी लोकसभा चुनाव राज्य से लड़ने का आग्रह किया है।

Published : 
  • 19 December 2023, 4:59 PM IST

Advertisement
Advertisement