Road Accident: अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत

उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज नगर में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

अमेठी (उप्र): उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज नगर में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि दिवाकर द्विवेदी (38) एक कॉलेज में शिक्षक थे और अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है ।