UP Election: यूपी में जनता ने अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन, बोले-'वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें'
उत्तर प्रदेश के एक जिले में लोगों ने नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने अनोखा तरिका निकला है। जिसे देख हर कोई हैरान है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे है, वैसे ही पार्टियों के नेता भी वोट मांगने के लिए अपने वधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। ऐसे में प्रदेश की जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतर रही है, इस बार जनता नए-नए तरीकों से नेताओं का विरोध कर रही है।
ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां के पांडे कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के मैन रोड के सामने एक बैनर टांग रखा है। जिस पर चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी हुई है। इस बैनर पर साफ शब्दों में लिखा है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें।
यह भी पढ़ें |
UP Police Exam: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
कॉलोनी में रहने वाले की शिकायत है कि साल 2016 में उनकी कॉलोनी की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद PWD विभाग ने उसका टेंडर निकला था और पूरी सड़क को खोदकर फिर से बनाने के लिए काम शुरू दिया गया। लेकिन फिर बीच में ही सड़क काम रोक दिया गया। जिसके बाद वो काम अभी तक पूरा नहीं हुआ।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहना है कि उन लोगों ने सड़क के काम को फिर से शुरू करवाने के लिए कई विभागों के चक्कर काटे हैं। कभी पीडब्ल्यूडी, तो कभी नगर पालिका, कभी विधायक तो कभी भाजपा कार्यालय, लेकिन सड़क का हाल आज भी वैसा ही जैसा पहले था।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी में वोट काउंटिंग तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जल्दी से कर लें स्टोर
इतना ही नहीं इन लोगों ये भी शिकायत है कि कॉलोन में पेयजल के लिए जो पाइप डाली गई वो भी खराब है। जब से पाइप पड़ी है तबसे पानी की लीकेज हो रही है, जिसकी कई बार रिपेयरिंग हो चुकी है। लेकिन ये समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। इन लोगों ने साल 2019 में भी मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन उस समय SDM ने इन लोगों को आश्वासन दिया और प्रदर्शन खत्म करवा दिया।
गाज़ीपुर के जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि नगरपालिका और पंचायत विभाग को सड़क नाली की समस्या का निदान करने के लिए निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही कॉलोनी की समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। इन लोगों से अपील कि है वो मतदान बहिष्कार न करें।