UP Crime: मामूली विवाद में चचेरे भाई की हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को मामूली विवाद में उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस


लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को मामूली विवाद में उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को  2 सगे भाई (अन्नू और विनय) आपस में झगड़ रहे थे। उसी दौरान चचेरे भाई रॉकी ने हस्तक्षेप किया। इस दौरान अन्नू और रॉकी के बीच विवाद हो गया। दूसरे दिन फिर अन्नू और रॉकी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें रॉकी ने अन्नू गोली मार दी।

यह भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में अन्नू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

उन्नाव में युवक की निर्मम हत्या

उन्नाव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की चचेरे भाई ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर हत्या कर दी। मामला माखी थाना क्षेत्र के मर्दन खेड़ा गांव का है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सर्वेश कुमार के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें- शेखपुरा में हैवानियत की हदें पार, रेप के बाद बच्ची की निर्मम हत्या 

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे के करीब सर्वेश सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में चचेरे भाई मन्ना ने उसे रोक लिया। जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज होने लगी। इसी बीच मन्ना ने पत्नी सीमा और बेटे अंकित व अमित के साथ मिलकर सर्वेश पर हमला कर दिया। परिवार का कहना है कि हमले में सर्वेश बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।










संबंधित समाचार