Bhilwara: राजस्थान का एक अनोखा गांव, जहां 300 सालों से घरों में नहीं लगते दरवाजे

भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां अगर कोई घर पर 3 सौ वर्षों से आज तक घरों पर दरवाजा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों की मान्यता है कि अगर कोई दरवाजा लगता है तो उसके परिवार में अशुभ होता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: देश के विभिन्न राज्यों में आमतौर पर चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। गुप्त लॉक से लेकर महंगा लॉक ही क्यों न हो, लेकिन चोर अपने हाथ की सफाई और चालाकी से चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते है। हालांकि, भारत के एक राज्य में एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 300 सालों से घरों पर दरवाजा ही नहीं है और वहां दरवाजा लगवाने वाले परिवार को संकटों का सामना करना पड़ता है। आपको यह जानकर आश्चर्य जरूर हुआ होगा, लेकिन यह सच है।  

राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित है ये गांव 

यह अनोखा गांव राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित है। जनपद के मांडलगढ़ तहसील के गांव सारण का खेड़ा अपने आप में बड़ा ही अनोखा है। जिसकी वजह यह है कि सारण का खेड़ा गांव में 300 वर्षों से किसी घर पर दरवाजा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों की मान्यता है कि अगर कोई दरवाजा लगता है तो उसके परिवार में अशुभ होता है। 

संत ने दिया था आशीर्वाद 

बताया जाता है कि सारण का खेड़ा गांव में तीन सौ वर्ष पहले एक संत ने तपस्या की थी और उन्होंने जाते समय आशीर्वाद दिया था कि गांव में कोई भी घर के बाहर दरवाजा नहीं लगाएं तो उनके घर में कभी भी अशुभ नहीं होगा, तब से लेकर आज तक किसी ने भी यहां पर गेट नहीं लगाए।

स्थानीय निवासियों ने बताई वजह

सारण का खेड़ा निवासी शंकर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि गांव के बाहर 3 सौं वर्ष पूर्व भगवान दास महाराज ने तपस्या की थी। उन्होने जाते वक्त ग्रामीणों अपने घरों के बाहर दरवाजा नहीं लगाने को कहा था।

ग्रामीण रघुराज सिंह और दशरथ सिंह ने इसे लेकर कहा कि यहां किसी भी घर के बाहर दरवाजा नहीं है। यहां पर एक बार ग्रामीण ने दरवाजा लगाने की कोशिश की तो उसका परिवार ही बर्बाद हो गया। 

बताया जाता है कि इस गांव में यदि चोरी हो भी जाती है तो चोर को जल्द ही पकड़ में आ जाता है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/