

दहेज के लिए महिलाओं की हत्या और आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद, जोधपुर में भी एक स्कूल शिक्षिका की आत्महत्या का मामला सामने आया है। उसने अपनी बेटी के साथ जान दे दी
मां ने बेटी संग खुद को लगाई आग
Rajasthan: दहेज के लिए महिलाओं की हत्या और आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद, जोधपुर में भी एक स्कूल शिक्षिका की आत्महत्या का मामला सामने आया है। उसने अपनी बेटी के साथ जान दे दी।
राजस्थान के जोधपुर में ग्रेटर नोएडा जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक स्कूल शिक्षिका ने अपनी मासूम बेटी के साथ जान दे दी। मृतका की पहचान 32 वर्षीय संजू बिश्नोई के रूप में हुई है। उसने अपनी तीन साल की बेटी को गोद में लिया, खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 22 अगस्त की है। जब महिला ने खुद को और अपनी बेटी को आग लगाई, तो उसका पति दिलीप बिश्नोई घर पर मौजूद नहीं था। अचानक धुआँ उठता देख पड़ोसी घबरा गए और तुरंत महिला के पिता को बुलाया। जब परिवार घर पहुँचा, तो उन्होंने संजू को जलती हुई हालत में पाया। बच्ची ने उनकी आँखों के सामने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।
मण्डोर एसीपी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की शनिवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके पिता ने रविवार को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में साफ तौर पर आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे तंग आकर उनकी बेटी ने बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली।
निक्की भाटी हत्याकांड: ‘रील्स’ या ‘रुपये’? निक्की की नृशंस हत्या के पीछे क्या है असली वजह?