भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 25 लाख रूपए के लावारिस कपड़े बरामद, पुलिस को फिर चकमा देने में कामयाब हुए तस्कर

भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी व मादक पदार्थ पर रोकथाम के लिए एसएसबी और पुलिस टीम को एक बार फिर तस्करों ने चकमा दे दिया है। लाखों रूपए के 13 बंडल लावारिश कपड़ों की खेप गुरुवार को बरामद की गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 2:07 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बाॅर्डर पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 13 बंडल लावारिश कपड़ों की खेप बरामद की है।

इसकी अनुमानित लागत लगभग 25 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ग्राम महुअवा पानी की टंकी के पास लावारिश हालत में कपड़ों की बड़ी खेप बरामद कर पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा ले किंतु इस बार भी तस्करों के गिरेहबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं।

सोनौली थाना पर मुकदमा संख्या निल/2024 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर बरामद सामान को कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया है।