UCC नहीं करेंगे लागू, CAA कानून होगा रद्द... जानिये TMC के घोषणा पत्र की खास बातें

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

TMC ने जारी किया घोषणा पत्र
TMC ने जारी किया घोषणा पत्र


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी कर दिया। टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किये हैं। ममता बनर्जी ने इस मौके पर पीएम मोदी और भाजपा पर भी हमले बोले

कोलकाता में जारी किये गये घोषणा पत्र ने कहा गया है कि सत्ता में आने पर टीएमसी पश्चिम बंगाल में NRC व CAA कानून को लागू नहीं करेगी। 

इसके साथ ही टीएमसी ने कहा कि वह UCC को  लागू नहीं करेगी। पूरे देश में UCC लागून नहीं होगा। 

ममता बनर्जी ने इस मौके पर पीएम मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा यदि सत्ता में लौटी तो वे लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। मोदी जीते को लोकतंत्र नहीं होगा।

टीएमसी का मेनिफेस्टो रिलीज करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता बनर्जी ने देश की जनता से 10 वादे किए हैं।

हमारा स्टैंड है कि बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा, एनआरसी और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू नहीं होने देंगे।

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की केंद्र में सरकार बनने पर ममता दीदी के समर्थन से मनरेगा के तहत मानदेय 400 रुपये प्रति दिन किया जाएगा। सभी के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे।










संबंधित समाचार