बलिया के दो युवकों ने किया कमाल, मिलिए UPSC में चयनित जयबिन्द और आफताब से

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया जनपद के दो युवकों ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससपी परीक्षा पास करके जनपद का नाम रोशन किया है। पढ़िये जयबिन्द और आफताब की कहानी

बलिया के आफताब ने की  यूपीएससी परीक्षा पास
बलिया के आफताब ने की यूपीएससी परीक्षा पास


बलिया: संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बलिया के जनपद कुसौरा गांव निवासी जयबिन्द कुमार गुप्ता और ईश्वरपुरा गोठहुली के आफताब भी देश की प्रतिष्ठित यूपीएससपी परीक्षा पास करने में सफल हुए है। इन दोनों होनहार युवकों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है।

जयबिन्द बने आईपीएस
आईआईटी मुम्बई से भू-विज्ञान से एमएससी करने वाले जयबिन्द का चयन बतौर आईपीएस हुआ है। उनके पिता जयराम गुप्ता आसाम पुलिस में हवलदार है, जबकि मां मीरा गुप्ता गृहणी है। जयबिन्द की सफलता से घर-परिवार और रिश्तेदार सहित चहुंओर खुशी की लहर है। 

बलिया के जयबिन्द ने की यूपीएससी परीक्षा पास

जयबिन्द ने सनबीम वाराणसी से इंटरमीडिएट तथा बीएचयू वाराणसी से बीएससी किया है। इसके बाद जयबिन्द ने आईआईटी मुम्बई से भू-विज्ञान से एमएससी किया। हालांकि उनका रूझान हमेशा सिविल सेवा की ओर रहा। इसी को लक्ष्य मानकर जयबिन्द ने तैयारी की और उन्हें सफलता भी मिल गई। तीन भाई व एक बहन में जयबिन्द सबसे छोटे है। जयबिन्द का लक्ष्य आईपीएस ही था। जिसे उन्होंने दूसरे प्रयास में प्राप्त कर लिया। 

यह भी पढ़ें | बलिया में युवा चालक की हत्या, हमलावरों ने युवक के शव को खेत में फेंका

उन्होंने परीक्षार्थियों को बताया कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, जरूरी है उसके प्रति ईमानदारी की। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको स्वयं के प्रति ईमानदार रहना होगा।  

मकबूल अंसारी की कहानी
जिला मुख्यालय से सटे  ईश्वरपुरा (गोठहुली) निवासी आफताब आलम पुत्र मकबूल अंसारी ने कड़ी मेहनत के बल पर परिवार के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इनका सूची में 512वी रैंक है। इन्हें आईपीएस कोर मिलने की सम्भावना है।
आफताब इस कामयाबी के पीछे अपने पिता मकबूल अंसारी, माता शकीला खातून एवं भाई मोहम्मद महताब आलम को श्रेय दिया है। कहाकि आज आप सबके सपोर्ट के चलते इस कामयाबी को हासिल कर पाया हूं। इनके पिता पेशे से बिजनेसमैन है, जिनकी चित्तू पांडेय के पास ओवरब्रिज के नीचे बाइक के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। 

आफताब ने बताया कि वह आठवीं तक की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल बलिया में ग्रहण किया। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। जबकि इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी किया है। वही यूपीएससी की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से किया। बताया कि उसने यह मुकाम दूसरे राउंड में हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें | Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड में सवालों में यूपी पुलिस, फायरिंग के आरोपी की मदद का गंभीर आरोप

उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी परीक्षार्थियों से अपील किया कि कोई भी मुकाम हासिल करना कठिन नहीं होता है। वश अर्जुन की भांति मछली की आंख को ध्यान में रखना होगा। हताश व निराश होने के बजाय अपने दृढ़इच्छा शक्ति को जगाकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। मंजिल खुद ही आपकी कदम चूमेगी।










संबंधित समाचार