लूट की सूचना देनी पड़ी महंगी, पुलिस ने दोनों युवकों को भेजा जेल, जानिये बृजमनगंज का ये मामला

महराजगंज जनपद में फर्जी लूट की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया। अब पकड़े गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज में 18 नवम्बर को 112 नंबर पुलिस को अमन गुप्ता नाम के एक युवक द्वारा सूचना दी गई। पुलिस को उसने बताया कि वह अपने दोस्त संतोष यादव के साथ 92 हजार रुपये बृजमनगंज बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और रुपये छीन लिए।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जाँच के दौरान पता चला कि शिकायत करने वालों ने पुलिस को गुमराह कर फर्जी लूट की सूचना दी थी और मामले में वे ही आरोपी निकले। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अमन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामविलास निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला फुलवरिया थाना बृजमनगंज, संतोष यादव पुत्र रविंद्र नाथ यादव निवासी नयनसर टोला खुरमपुर थाना बृजमनगंज के निवासी है।

बृजमनगंज थानेदार का बयान

इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानेदार ने बताया कि बीते साम 18 नवंबर को सांय काल 07 बजे डायल 112 पर अमन गुप्ता पुत्र स्व. रामबेलास निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला फुलवरिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने दोस्त संतोष यादव पुत्र रवीन्द्र नाथ यादव निवासी नैनसर टोला खुर्रमपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के साथ 92000 रुपया जमा करने हेतु बृजमनगंज बैंक जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात तीन-चार व्यक्तियो द्वारा मारपीट कर बैंक मे जमा करने जा रहे उनके 92000 रुपये छीन लिया गया।

लूटेरों द्वारा मारपीट

इस सूचना पर मौके पर पहुचने पर पता चला की सूचना सही प्रतीत हो इसलिए उपरोक्त दोनो सूचनाकर्ताओ द्वारा बताया गया कि हम लोग के साथ हड़ियाकोट शराब भट्टी के आगे लूटेरों द्वारा मारपीट करके घटना को अंजाम दिया गया। उस समय काफी अन्धेरा था और सड़क सुनसान थी।

घटना के सन्दर्भ में जांच के बाद इलेक्ट्रानिक साक्ष्य से झूठ पकड़ा गया कि संतोष यादव उपरोक्त अपने दोस्त अमन गुप्ता उपरोक्त के घर पैसों को छिपाकर रखा था। अब पुलिस दोनों आरोपियों पर कार्यवाही की है।