Crime in Kannauj: कन्नौज में गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, इतना गांजा किया बरामद
कन्नौज में गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

कन्नौज: सघन चेकिंग के दौरान दो किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर गांजा के छोटे-छोटे पैकेट तैयार करके महंगे दामों में बेचने का काम करते थे। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो गांजा तस्कर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग कराई। तलाशी में पुलिस ने दो किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई व उपचार होगा सुगम, मिली बड़ी मंजूरी
पकड़े गये तस्करों की पहचान कानपुर नगर थाना अरौल गांव चीतामऊ निवासी शानू और सदर कोतवाली के मोहल्ला लुधपुरी निवासी राजवीर के रूप में की गयी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह गांजा की खेप लाकर छोटे-छोटे पैकेट तैयार करके महंगे दामों में बचने का काम करते हैं। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल व कुछ नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लुटेरी दुल्हन ने पहली ही रात किया ये काला कारनामा, जानकर उड़ेंगे आपके भी होश