Big Breaking: बिजली से पांच लोगों की मौत पर बड़ी कार्यवाही, लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता हुए सस्पेंड

29 जुलाई को करंट से पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को सस्पेंड किया गया है। जिससे जिले के अफसरों के बीच खलबली मच गई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2019, 9:44 AM IST
google-preferred

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ पर आज की जिले से बड़ी और पीड़ितों की थोड़ा सुकून देने वाली खबर आ रही है। बीते 29 जुलाई को फरेंदा के पचरुखी गांव में बिजली करंट 5 लोगों की हुई  दर्दनाक मौत में देर रात शासन ने बिजली विभाग के दो नाकारे, लापरवाह और गैरजिम्मेदार अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता की सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि जिले के बिजली विभाग के बड़े अफसर ने की है। इस कार्यवाही से जिले के भी अफसरों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: करंट से 5 की मौत मामले में जांच कमेटी गठित, बड़ा सवाल क्‍या दोषियों को मिलेगी सजा

बता दें कि 29 जुलाई की फरेंदा के पचरुखी गांव के खेत में मजदूरी पर धान की रोपाई के दौरान खेत में ही मौजूद हाई वोल्टेज लोहे के विजली के खंभे में करंट उतर जाने से 4 लड़कीयों और 1 औरत समेत 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसकी जांच चल रही थी जांच में शासन ने दो नाकारे अधिकारी अधिशासी अभियंता रामचंद्र और अवर अभियंता विद्युत परिक्षण खंड गोरखपुर/महराजगंज के इरफान उल्लाह अंसारी को निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की सबसे दर्दनाक खबर: फरेन्दा इलाके में काम कर रहीं 5 महिलाओं की करंट लगने से मौत

पीड़ितों के परिवार में मातम का माहौल

इससे पहले 19 जुलाई की अधिशासी अभियंता रामचंद को फरुखाबाद में नई तैनाती मिली है। शासन के इस लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही से पीड़ित परिजनों को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा।