Maharashtra में ATM Card की अदला-बदली कर ठगी करने वाले 2 ठग Prayagraj से गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एटीएम की अदला-बदली कर लोगो से लाखों की ठगी करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एटीएम से ठगी मामले का बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने रविवार को एटीएम की अदला-बदली और कार्ड का 'क्लोन' तैयार कर खाते से रूपये निकालकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना और 1 सदस्य को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने आरोपियों से 1 बैग, 2 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड, और 5500 रुपये  नगद बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलौरी, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ जो सरगना है और मो० मोहसिन पुत्र मो० मोदीन निवासी ग्राम बासुपुर, थाना लौलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार सुबह आर०टी०ओ० ऑफिस के पास आर०टी०ओ० रोड नैनी, थाना क्षेत्र नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज से हुई है। दोनों आरोपी पालघर, महाराष्ट्र में बीएनएस में वांछित हैं।

दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ यूपी से सहयोग मांगा। सूचना पुख्ता होने के बाद महाराष्ट्र टीम और यूपी एसटीएफ ने वांछित अभियुक्तगण दिलशाद खान व मो० मोहसिन को आर०टी०ओ० ऑफिस के पास आर०टी०ओ० रोड नैनी थाना क्षेत्र नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज से दबोच लिया। 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि एटीएम बदलकर खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने का उनका एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जिसका सरगना दिलशाद खान है, जो पिछले कई वर्षों से अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल देता और उनके खाते से पैसे निकाल लेता था।

यह लोग ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते है, जहाँ पर गार्ड नियुक्त न हो और पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ हो। 

उन्होंने बताया कि वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो देखने में कम पढे लिखे और उम्र दराज प्रतीत होते हैं। वे उनके पीछे खड़े हो जाते और मदद करने के बहाने अपने पास रखे क्लोन ए०टी०एम० कार्ड से उनके एटीएम कार्ड को बदल लेते।

आरोपी उस व्यक्ति के पीछे खड़े होकर एटीएम पिन कोड देख लेते। जिसके बाद अलग-अलग स्थान में जाकर उस एटीएम कार्ड से खाता धारक के खाते से सारा पैसा निकाल लेते और आपस में बांट लेते थे। 

उन्होंने बताया कि 25 मार्च को उन्होंने वसई वेस्ट में इण्डस बैंक के एटीएम से बूढ़े व्यक्ति से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से 70000 रु० निकाल लिये। 

इस सम्बन्ध में थाना मानिकपुर जिला पालघर महाराष्ट्र में मु०अ०सं० 96/2025 धारा 318(4) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था। 23 मार्च को बावढ़ गाँव तहसील पनवेल, जिला रायगढ़ महाराष्ट्र नवी मुम्बई में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 49,000 रु० निकाल लिये।

घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलशाद प्रतापगढ़ वापस आ गया और मोहसिन मुम्बई में ही छिपकर रहने लगा। गिफ्तारी से बचने के लिए मोहसिन मुम्बई से वापस घर आ रहा था, जिसे लेने के लिए दिलशाद नैनी प्रयागराज आया था।

दिलशाद ने यह भी बताया कि वर्ष 2022 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद वाराणसी में एसबीआई के एटीएम से भी एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाले। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया। महाराष्ट्र पुलिस दोनों आरोपियों को अपनी अभिरक्षा में महाराष्ट्र ले जाने हेतु ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही कर रही है। 

दिलशाद खान के खिलाफ लालगंज और प्रतापगढ़, पालघर, महाराष्ट्र में कई धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।