South Korea: अस्पताल में आग लगने से दो की मौत और कई लोग झुलसे

दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक नर्सिंग अस्पताल में आग लग जाने से दो वृद्ध मरीजों की मौत हो गयी और कम से कम 47 अन्य मरीज आग से झुलस गए।

Updated : 24 September 2019, 5:35 PM IST
google-preferred

सियोल: दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक नर्सिंग अस्पताल में आग लग जाने से दो वृद्ध मरीजों की मौत हो गयी और कम से कम 47 अन्य मरीज आग से झुलस गए।

योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से अग्निशमन दल ने कहा कि राजधानी सियोल से 30 किलोमीटर पश्चिम की तरफ गिम्पो इलाके में पांच मंजिला अस्पताल के तीसरी चौथी और पांचवी मंजिल पर आग लगी। उन्होंने बताया कि आग स्थानीय समय अनुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर लगी जिसे बुझाने में दमकल दल को करीब 50 मिनट लगे। (वार्ता)

Published : 
  • 24 September 2019, 5:35 PM IST