Turtle smuggling: इटावा पुलिस ने कछुआ तस्करी मामले में पांच को दबोचा, जानियें कैसे हुई गिरफ्तारी

डीएन ब्यूरो

इटावा पुलिस ने कछुआ तस्करी मामले में अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच लोगों को अरेस्ट किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ इन कछुआ तस्करों का भंड़ाफोड़।

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी


इटावा: उत्तर प्रदेश पुलिस आये दिन तस्करो का भंड़ाफोड़ करने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में इटावा पुलिस ने कछुआ तस्करी मामले में अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच लोगों को अरेस्ट किया है। यह कछुए ट्रक में भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

इन तस्करों के पास से पुलिस ने 2583 कछुए, 30 किग्रा कछुआ कैल्पी, 1 ट्रक, 1 ओमनी वैन और अवैध असलाह बरामद किए गए हैं। इटावा-मैनपुरी के दुमीला बॉर्डर पर देर रात चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है। 

पुलिस ने सभी कछुआ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। वहीं पूछताछ के दौरान इन तस्करों ने बताया कि वे लोग इस कछुए को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। वहीं पकड़े गए कछुओं की कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

इस बारे में बात करते हुए सैफई थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान मैनपुरी जनपद के करहल की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो चालक भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने वाहनों के बीच में ट्रक को घेरकर इसे रोक लिया। फिर जब ट्रक की तलाशी ली पाया कि उसके अंदर कछुए भरे हुए थे। 










संबंधित समाचार