फतेहपुर: बीमारी से तंज युवक ने खुद को मारी गोली, गांव में पसरा मातम

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2024, 4:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 32 वर्षीय शंभु के रूप में हुई। परिवारवालों ने बताया कि शंभु पिछले काफी समय से बीमारी से परेशान था। गुरुवार शाम वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े तो देखा कि शंभु खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पास में तमंचा रखा हुआ था।

मृतक की मां ने बताया कि शंभु शाम को दवा लेकर घर लौटा था। उसने दवा पीने के लिए पानी मांगा। पानी देने के बाद जैसे ही हम घर के अंदर गए, तभी गोली चलने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो बेटा जमीन पर पड़ा था।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। परिजनों ने बीमारी के कारण आत्महत्या की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शंभु काफी समय से बीमार था और आर्थिक तंगी के कारण वह इलाज सही तरीके से नहीं करा पा रहा था।