

संयुक्त राष्ट्र में भारत सरकार के कार्यालय में बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई।
न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत सरकार के कार्यालय में बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गयी।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर कहा, “श्रीमती स्वराज केसाथ कभी ना भूलाई जाने वाली यादें हैं। संरा स्थित भारतीय दफ्तर उनके संरा दौरे को हमेशा संजोकर रखेगा। सलाम मैडम!”
Leaving behind indelible memories.
We @IndiaUNNewYork will always cherish memories of her @UN
Farewell Madam @SushmaSwaraj ? #RIPSushmaSwaraj pic.twitter.com/yEGz9KWhsc
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) August 7, 2019
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें श्रीमती स्वराज संरा महासभा को संबोधित कर रही हैं। श्रीमती स्वराज ने ‘उपनिवेश और पीड़ितों’ के अधिकारों और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए संरा को ‘अहिंसा के शक्तिशाली हथियार’ के तौर पर उपयोग करने की वकालत की थी। उनके इस भाषण की काफी सराहना हुई थी।
यह भी पढ़ें: राहुल ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख, बताया असाधरण प्रवक्ता
श्रीमती स्वराज का यह वीडियो 20 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संरा में दिये गये भाषण का अंश है, जिसमें वह प्राचीन भारत की देन योग के बारे में बोल रही थीं। उन्होंने इस दौरान आतंकवादी खतरे पर भी कड़ा प्रहार किया था। श्रीमती स्वराज ने कहा, “हम सभी को इस वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा कि आतंकवाद मानवाधिकार के लिए सबसे बड़ा खतरा है।” उल्लेखनीय है कि श्रीमती स्वराज का मंगलवार रात यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज हैं। (वार्ता)