देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवको की मौत

देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र में तरकुलवां- कसया मार्ग पर सोन्हुला रामनगर के नौका टोला के पास सड़क हादसे में सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2024, 2:53 PM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया जनपद के तरकुलवां थाना क्षेत्र में तरकुलवां-कसया मार्ग पर सोन्हुला रामनगर के नौका टोला के पास हादसे में सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में रुद्रपुर कोतवाली के शिवाला वार्ड के रहने वाले आकाश रावत का तरकुलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सोन्हुला रामनगर में रामप्यारे के यहां ननिहाल है। तिलक समारोह में आकाश रावत  शामिल होने गया था।  

गांव के दो दोस्तो के साथ एक ही बाइक पर आकाश, जितेन्द्र और सतीश रात में भोजन करने के बाद बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सक ने आकाश (23) और जितेन्द्र (24) को मृत घोषित कर दिया।