Accident In Bareilly: सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत

यूपी के बरेली में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइच न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 7:38 AM IST
google-preferred

बरेली: जिले के फतेहगंज पश्चिमी में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर बरेली (Bareilly) से रामपुर (Rampur) की ओर से जा रही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक उनको रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस हादसे में रामपुर निवासी दंपति व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस इस मामले में ट्रक चालक की तलाश कर रही है। 

परिजनों में चीख पुरकार
इसके बाद तीनों के शव जिला अस्पताल (Bareilly District Hospital) की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुरकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंगलवार रात 11 बजे रामपुर जिले के मिलक कोतवाली (Milak Kotwali) क्षेत्र के गांव खाता नगरिया (Khata Nagaria Village) निवासी 45 वर्षीय यासीन, उनकी 40 वर्षीय पत्नी चमन और 20 वर्षीय बेटी फिरोसीन बरेली से बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे। 

रौंदता हुये रामपुर की ओर चला गया ट्रक
रास्ते में राधा-कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) से आगे पहुंचने पर ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक उन्हें रौंदता हुआ रामपुर की ओर चला गया। 

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
मौके पर ही बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों के पास मौजूद आधार कार्ड (Aadhar Card) से उनकी पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। रात 1 बजे तक परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक कब्जे में ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाने के साथ ही ट्रक की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।