Triple Murder In Fatehpur: फतेहपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी
यूपी के फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

फतेहपुर: हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में सोमवार को एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ट्रैक्टर और बाइक को रास्ते में साइड न देने को लेकर कहासुनी हुई थी। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी गंभीर हो गई कि हमलावरों ने गोलियां चला दी। जिसमें तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रधानी की रंजिश और पुरानी दुश्मनी की आशंका
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर ट्रिपल हत्याकांड में उठी एनकाउंटर की मांग, पुलिस ने लिया यह बड़ा एक्शन
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का गांव में प्रधानी को लेकर भी पुराना विवाद चल रहा था। अभय प्रताप सिंह किसान नेता भी थे और गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। इसी को लेकर रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एक साथ उठीं तीन लाशें, प्रधान की लड़ाई में खूनी खेल
तीन हत्याओं से गांव में सनसनी
दिनदहाड़े हुई तीन हत्याओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुरानी रंजिश से लेकर चुनावी विवाद तक सभी कोणों की पड़ताल की जा रही है। घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।