दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता: सामने आया सास, ससुर और पति का खौफनाक चेहरा

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 15 दिन पूर्व एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: जनपद के  असौथर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 दिन पहले एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में बुधवार को सास फूलकुमारी, ससुर राजेंद्र प्रसाद उर्फ कल्लू और पति लवकुश को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला किशनपुर थाने के मीनातारा खरखर गांव निवासी जागेश्वर द्वारा असौथर थाने में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र से जुड़ा है। इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी अर्चना देवी की शादी दो साल पहले गंभुआ गांव निवासी लवकुश के साथ हुई थी। शुरुआत में तो सब ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद ही ससुराल वाले अर्चना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शर्मसार हुई मानवता, दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत, जानिये पूरी घटना

आरोप है कि सास फूलकुमारी, ससुर राजेंद्र प्रसाद उर्फ कल्लू, पति लवकुश और देवर रामकिशोर ने दहेज के लिए अर्चना के साथ मारपीट की और उसका मानसिक उत्पीड़न किया। पीड़िता के अनुसार ससुराल वालों ने अर्चना को 9 मार्च को शादी में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन 11 मार्च को फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया। इसके बाद 12 मार्च को अर्चना का शव फंदे से लटका मिला।

मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपियों जिसमें सास, ससुर और पति शामिल हैं, को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी










संबंधित समाचार