भारत-नेपाल सीमा पर तीन अवैध गोदाम सील, जानिये तस्करी से जुड़ा ये बड़ा मामला

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी जोरों से जारी हैं। महराजगंज में सोनौली में तीन अवैध गोदामों को सील कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर तीन अवैध गोदाम सील कर दिया गया है। तस्करी की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी रोड स्थित तीन गोदाम पर नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव और कोतवाल अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार की शाम सात बजे सोनौली कस्बे में तस्करी होने की आशंका में सोनौली पहुंची तहसील प्रशासन और सोनौली पुलिस द्वारा तीन अवैध गोदाम को चिन्हित कर गोदाम मालिकों को बुलाया गया। काफी समय तक गोदाम मालिकों के नहीं आने पर उन गोदामों को सील कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली पुलिस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सोनौली कस्बे में ऐसे गोदाम को चिन्हित कर रही है। जहां पर बाहर से माल मंगवा कर रखा जाता है और मौका मिलते ही उसे नेपाल भेज दिया जाता है।

कोतवाल अंकित सिंह ने इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि चिन्हित स्थान पर किसी के न मिलने के बाद तीन गोदाम सील किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।