Maharajganj: फर्जी शिक्षक बन नौकरी करने वाले की इस तरह खुली पोल, पहुंचा सलाखों के पीछे

महराजगंज में दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी शिक्षक बन नौकरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 February 2021, 11:54 AM IST
google-preferred

महराजगंजः फर्जी शिक्षक बन दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले आरोपी की आखिर सच्चाई सामने आ ही गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद पंकज चौधरी को बुलाने की मांग, सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन

मामला परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेहरा में स्तिथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां तैनात फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नौतनवां विकासखंड के रेहरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कुट रचित दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हीरालाल मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सड़क जाम, प्रशासनिक अफसर मौके पर, वार्ता जारी

बताया जा रहा है कि गोरखपुर निवासी लवकुश कुमार के नाम पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का आरोप खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवां तारकेश्वर पांडेय ने पुलिस से शिकायत किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शिक्षक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने हीरालाल मौर्य को पेडारी चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 8 February 2021, 11:54 AM IST

Advertisement
Advertisement