महराजगंज: सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर सड़क जाम, प्रशासनिक अफसर मौके पर, वार्ता जारी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के सिसवनियां गांव के निवासी और सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कर रखा है। इस बीच जिले के बड़े प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात महराजगंज जिले के सिसवनियां गांव के निवासी और सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गांव के पास सड़क जाम कर रखा है।

ग्रामीणों का मांग पत्र

सैनिक का शव गांव पहुंच चुका है लेकिन अंतिम संस्कार से बड़ी संख्या में ग्रामीण पांच सूत्रीय मांग को लेकर सड़क जाम किये हुए हैं। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को संबोधित इस मांग पत्र में लिखा गया है कि शासन के निर्धारित आर्थिक सहयोग के अलावा जीविकोपार्जन के लिए पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी, एक परिजन को सरकारी नौकरी, कृषि योग्य भूमि आवास, शहीद स्थल का निर्माण, एक मार्ग का नामकरण शहीद के नाम और चन्द्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा दिया जाय।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भाजपा सांसद पंकज चौधरी को बुलाने की मांग, सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन

इधर मौके पर जिले के बड़े प्रशासनिक अफसर पहुंच कर गांव वालों को समझाने में जुटे हैं। इन सबके बीच सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंच चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांव वालों ने इसके पहले कल महराजगंज में अपने आक्रोश को व्यक्त किया था और मुख्य चौराहे को जाम किया था।










संबंधित समाचार