बिहार में चिराग और NDA में बनी बात, जानिए चाचा पशुपति पारस क्यों नाराज?

डीएन ब्यूरो

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर (LJPR) के प्रमुख चिराग पासवान ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। लेकिन उनके चाचा पशुपति पारस नाराज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में चिराग और NDA में बनी बात
बिहार में चिराग और NDA में बनी बात


पटना: सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान की एनडीए से कथित नाराजगी अब दूर हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि चिराग पासवान एनडीए छोड़ इंडी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसी भी चर्चा थी कि चिराग पासवान को मनमुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं, लेकिन गुरुवार को चिराग पासवान की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सियासी अटकलों पर विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें: शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने बताई ये अहम बात

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारतीय राजनीति में खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान जेपी नड्डा से मिलने के बाद खुश हैं। चर्चा है कि चिराग पासवान को पांच सीटें ऑफर की गई हैं। जिसमें एक हाजीपुर भी है। सवाल सबसे बड़ा है कि वो कौन सी पांच सीटें हैं, जिस पर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) चुनाव लड़ेगी। लेकिन उनके चाचा पशुपति पारस नाराज बताए जा रहे हैं। 

दरअसर बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे में आरएलजेपी को तरजीह नहीं मिलने से पशुपति पारस के नाराज होने की खबर आ रही है। 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के NDA में वापसी की अटकलों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान 

दूसरी तरफ आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि बीजेपी के फैसले से नाराज पशुपति पारस ‘इंडिया’ गठबंधन का हाथ थाम सकते हैं। इसे लेकर आरजेएलपी की ओर से गुरुवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बिहार में सियासी सरगर्मी के बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग के फॉर्म्युले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चिराग पासवान की खुशी को देखकर यह चर्चा शुरू हो गई कि बीजेपी की ओर से उन्हें एनडीए गठबंधन में पर्याप्त सम्मान देने का फैसला लिया है। राजनीतिक हलकों में इस बात चर्चा शुरू हो गई कि चिराग पासवान ही हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

पशुपति कुमार पारस हाजीपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं। चिराग का कहना है कि वो उनके पिता की सीट के असली हकदार हैं, जबकि दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ये सीट छोड़ना नहीं चाहते हैं।

दिलचस्प होगा कि हाजीपुर सीट को लेकर आने वाले समय में क्या एलान होता है। बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान में पेच फंस हुआ है। दोनों नेता ही इस सीट की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार