फरेंदा में एक होटल की जांच, पुलिस को नहीं मिला कोई संदिग्ध
महराजगंज जनपद के फरेंदा स्थित एक होटल की फरेंदा पुलिस ने जांच की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फरेंदा (महराजगंज): अब से थोड़ी देर पहले फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी में एक होटल पर अचानक फरेंदा पुलिस पहुंची।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा पुलिस के दरोगा और सिपाही गाड़ी से पुलिस उतरकर होटल में गई और जांच की।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: हवेली निर्माण करने वाला राजमिस्त्री क्यों पहुंचा एसपी के पास? जानिये पूरा मामला
जांच के बाद पुलिस विभाग के लोग बाहर निकली और अपने गाड़ी में बैठी फिर चली गई।
उधर, स्थानीय इलाके में जोर-शोर से चर्चा है कि कुछ लफंगे अपनी खोखली नेतागिरी को चमकाने के लिए फरेन्दा के नाम को बदनाम कर रहे हैं तथा पुलिस की छवि भी खराब कर रहे हैं। इसी बदनीयती के चलते ऐसे तत्व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: कोल्हुई में गमछे पर लटका मिला युवक का शव, जानिये पूरी खौफनाक घटना
इस मामले में फरेंदा थानेदार प्रशांत पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि होटल की रूटीन चेकिंग की गयी है, इस दौरान कोई संदिग्ध साक्ष्य नहीं मिला है।