Gorakhpur: बेलीपार में हुई चोरी में दो गिरफ्तार, जानिये ये क्या मिला चोरों के कब्जे से?

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ आपको बतायेगा कि आखिर चोरों के कब्जे से पुलिस को क्या मिला?

Updated : 2 March 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: पुलिस ने बेलीपार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के बर्तन और स्टेबलाइजर बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के आदेशानुसार चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार बेलीपार थाना क्षेत्र में वादी मुकदमा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे बर्तन और स्टेबलाइजर चुरा लिए थे। इस संबंध में वादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार्तिक पुत्र अवधेश भारती और राहुल पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 03 बर्तन और 01 स्टेबलाइजर बरामद किए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप-निरीक्षक अर्पित मिश्रा, कांस्टेबल जय प्रकाश यादव और कांस्टेबल निखिल यादव शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Published : 
  • 2 March 2025, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement