गोरखपुर के पीड़ित परिवार ने सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में अखिलेश यादव से की मुलाकात, अखिलेश ने सौंपा आर्थिक मदद का चेक

डीएन ब्यूरो

लड़की की हत्या और दुष्कर्म के मामले में गोरखपुर के पीड़ित परिवार ने सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए एक लाख रूपये की आर्थिक मदद का चेक सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुनील सिंह के नेतृ्तव में गोरखपुर के पीड़ित परिवार ने लखनऊ में अखिलेश यादव से की मुलाकात
सुनील सिंह के नेतृ्तव में गोरखपुर के पीड़ित परिवार ने लखनऊ में अखिलेश यादव से की मुलाकात


लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर 2022 को 16 साल की एक किशोरी की हत्या और दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहे पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में लखनऊ जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद का चेक भी भेंट किया और भविष्य में भी हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर शोषित, वंचित और पीड़ित की लड़ाई लड़ेगी। इस मामले में भी सड़क से लेकर सदन तक न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में घटित इस जघन्य घटना को आगामी विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और सत्ता के संरक्षण में दोषियों को बचाने का षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर निवासी श्रीमती मीना देवी की पुत्री की हत्या और दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मसार करती है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और अब तो यहां चेहरा व हैसियत देखकर न्याय देने की परंपरा बढ़ रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मामले में सत्ता पक्ष के दबाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपापोती की गई और गरीब व पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित कर दिया गया।

बता दें कि 25 दिसंबर 2022 को गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जयपुर दक्षिणी गोसाई की मठिया निवासिनी मीना देवी पत्नी प्रमोद रौनियार की 16 साल की पुत्री का सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की गई थी। लड़की का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला था, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। किशोरी की मौत की सूचना पाकर तब भी सपा नेता सुनील सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि भी पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए किशोरी का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया था। परिजनों के उग्र विरोध, भारी दबाव और किशोरी की मां की शिकायत पर देर रात पुलिस द्वारा मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज किया गया। लेकिन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इस परिवार को अब भी न्याय का इंतजार है।










संबंधित समाचार