Sawan in Maharajganj: सावन के पहले सोमवार फीके रहे मंदिर, दिखी भक्तों की कमी

डीएन ब्यूरो

श्रावण माह के पहले दिन पहली बार शिवालय फिके दिखाई दिए हैं। मंदिरों में थर्मल जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए सावन के पहले सोमवार पर कैसा रहा मंदिरों का हाल..

मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भक्त
मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भक्त


महराजगंजः श्रावण मास के पहले दिन शिवमंदिर इटहिया में कोरोना कहर के भक्तों की भारी कमी देखने को मिल। जहां हर साल मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहता था, वहीं इस बार मंदिरों में भी भक्तों की संख्या में कमी नजर आई। जिनको भेजा भी जा रहा था उनकी पहले थर्मल जांच की जा रही थी, फिर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूजा की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने गोरखनाथ के मानसरोवर मंदिर में किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक  

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, जान जोखिम में डाल लोग पकड़ रहे मछली

जिन शिवालयों में हर साल श्रावण माह में पूरे महीने श्रद्धालुओं की भीड़ और बोल बम जय महाकाल के नाम के जयकारे के साथ पूरा शिव नगरी भक्तिमय हो जाता था। वहीं आज कोरोना काल के कारण लोग घरों में ही पूजा कर रहे हैं। भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर महाकाल को जलाभिषेक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नहर पर मनचले की जबरदस्त पिटाई का विडियो वायरल, पब्लिक ने सिखाया सबक

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: बैंकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, बेपरवाह नजर आए लोग

विकास खंड निचलौल अंतर्गत इटहिया धाम में भी आज सावन के पहले दिन भक्तों की भीड़ कम रही। मेन गेट पर मंदिर के पुजारी द्वारा स्कैनिग और सैनिटाइज कराया गया और पांच लोगों को लाइन लगवा कर जलाभिषेक गर्भ गृह में भेजा जा रहा था। मंदिर परिसर में भी साफ सफाई के साथ साथ सेनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया।

एसडीएम निचलौल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों से पुलिस बल को बुलाया गया है। जिसमें निचलौल, चौक, बरगदवा, परसामलिक, कोठीभार, महिला थाना, फरेंदा, नौतनंवा आदि जगहों से पुलिस बल को तैनात किया गया है।










संबंधित समाचार