सीएम योगी ने गोरखनाथ के मानसरोवर मंदिर में किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
आज के सोमवार से सावन के पवित्र महीने के शुरुआत हो गई है। इस मौके पर सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। पढिये, पूरी खबर..
गोरखपुर: आज के सोमवार से सावन के पवित्र माह की शुरुआत हो गई है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार मंदिरों में भक्त सोशल डिस्टेंशिंग का पालने करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। कोरना के ही कारण मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये भी विशेष इंतजाम किये गये हैं लेकिन भक्तों का उत्साह हर बार की भांति इस बार भी चरम पर है।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मोत्सव पर बाल कृष्ण को झुलाया झूला
सावन के पहले सोमवार के मौके पर हर साल की भांति इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। सीएम योगी ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सावन का पहले सोमवार होने के कारण मुख्यमंत्री योगी सुबह ही गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंच गये थे, जहां उन्होंने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए।