Budget Session: राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित

डीएन ब्यूरो

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ था। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित  (फाइल फोटो)
राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होने के बाद संसद में हंगामें के बाद बजट संत्र स्थगित कर दिया गया है। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी को खत्म हुआ था। राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही विपक्ष की ओर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हंगामा किया गया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सरकार ने जिन विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, उनमें पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय वित्त पोषण अवसंरचना और विकास बैंक विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक, क्रिप्टो करेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा नियमन विधेयक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Parliament News: संसद सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यसभा सुबह तो लोकसभा चलेगी शाम को, देखें पूरा शेड्यूल, खाने में मिलने वाली छूट समाप्त

 यह सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। हालांकि, चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती किए जाने की संभावना है। राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले सदन में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी।

राज्यसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलने के लिए खड़ी हुई नामित सदस्य सोनल मानसिंह ने कहा कि हम बराबरी की बात करते हैं। इसलिए मेरा अनुरोध है कि एक दिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाए। 

यह भी पढ़ें | Parliament Session: लोक सभा में पीएम मोदी दिया जवाब, जानिये क्या-क्या कहा

राज्यसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने 24 साल पहले ये शुरुआत की थी कि हम संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी 33% करेंगे। लेकिन अब हमें इसे बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए। जब हम आबादी का 50% हैं तो हमारा प्रतिनिधित्व भी इतना होना चाहिए।










संबंधित समाचार