संसद का मानसून सत्र शुरू: विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर बोले- “आपको जनता ने नारेबाजी के लिए नहीं भेजा”
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला सत्र है, जिस कारण इसे बेहद अहम माना जा रहा है। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और बिहार वोटर लिस्ट की समीक्षा पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।