

मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों को कड़ा संदेश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नई दिल्ली: मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 19 बैठकें होंगी। इस दौरान मोदी सरकार की ओर से संसद में 6 विधेयक भी पेश किये जाने की संभावना है।
बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। वित्त मंत्री दोपहर 12 बजे लोकसभा तो दोपहर 2 बजे राज्यसभा में रिपोर्ट पेश करने वाली हैं। इस सत्र में देश का आम बजट पेश किया जायेगा।
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने संसद में परिसर में मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों को कड़ा संदेश दिया। इस दौरान पीएम मोदी सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा की देश की जनता की नजरें संसद पर टिकी हुई है। इसलिये सभी राजनीतिक पार्टियां दल से उपर उठकर काम करें और संसद को चलाने में सहयोग करें।
पीएम मोदी ने सभी सियासी दलों से अपील करते हुए कहा,'मैं सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा। आइए हम आने वाले चार-साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर देश को समर्पित होकर संसद के गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें।'
पीएम मोदी ने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।"