रायबरेली: बैंक में जिससे मांगी मदद वही चुरा ले गया पैसा, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। यहां बैंक में कैश जमा करने आये किसान के साथ पचास हज़ार रुपये की टप्पेबाज़ी हो गई। मामला सरेनी थाना इलाके के गेगासों क्रासिंग स्थित बैंक ऑफ़ बदौड़ा का है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 August 2024, 7:23 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। यहां बैंक में कैश जमा करने आये किसान के साथ पचास हज़ार रुपये की टप्पेबाज़ी हो गई। मामला सरेनी थाना इलाके के गेगासों क्रासिंग स्थित बैंक ऑफ़ बदौड़ा का है।

पैसे जमा कराने आये किसान से ठगी

यहां बिमौरा गांव निवासी किसान नरेन्द्र बहादुर बैंक में पैसा जमा करने आये थे। उसी दौरान उन्होंने डिपोज़िट स्लिप भरने के लिए जिस व्यक्ति की मदद ली वही पैसा जमा कराने के बहाने किसान से रकम लेकर फरार हो गया। टप्पेबाज़ बैंक के सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

60 हजार जमा कराने आया था किसान 

पीड़ित किसान नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है आज 60 हजार रुपये जमा करने के लिए आए थे। नरेंद्र बहादुर सिंह लिखना पढ़ना नहीं जानते थे इसलिए उन्होंने रुपया जमा करने वाली पर्ची किसी अनजान आदमी से भरने की लिए कही। इतने में वह आदमी लिफाफे में रखा उनका पैसा लेकर भाग गया। इसकी शिकायत उसने बैंक के गार्ड से की तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि 500- 500 नोट के कुल 50 हजार रुपये एक लिफाफे में रखकर वह जमा करवा रहा था।

नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विश्वास जीतने के लिए उस व्यक्ति ने भी उन्हें एक लिफाफे में अपना कुछ सामान दे दिया था। और कहा कि मेरे इस सामान को देखे रहना मैं आपका पैसा जमा कर दे रहा हूं। लेकिन वह शख्स इसी बात का फायदा उठाकर वहां से रकम लेकर भाग गया । पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहै हैं।

Published : 
  • 13 August 2024, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement