Fatehpur: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, खेत में कहर बन कर टूटा तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली का तार टूट कर गिरने से उसकी मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2021, 5:11 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली का तार टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: चिंगारी ने लिया विकराल रूप, भीषण आग से 50 बीघा फसल जलकर खाक, किसानों में भारी उदासी 

तार गिरने से किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार मृतक के दादा ने बताया कि हेमराज खेत मे काम कर रहा था तभी खेत के ऊपर से निकली 11 हजार वॉल्ट बिजली की लाइन का तार टूटकर किसान पर गिर जाने झुलस गया। जिसको जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: आग की चपेट में आए दो दर्जन घर और 10 बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर हुए खाक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

वहीं लोगों का कहना है कि इस बारे में बिजली विभाग को कई बार जानकारी दी गई है। जब भी वो आते हैं तो उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया है। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।