Fatehpur: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, खेत में कहर बन कर टूटा तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली का तार टूट कर गिरने से उसकी मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली का तार टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: चिंगारी ने लिया विकराल रूप, भीषण आग से 50 बीघा फसल जलकर खाक, किसानों में भारी उदासी 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फतेहपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

तार गिरने से किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार मृतक के दादा ने बताया कि हेमराज खेत मे काम कर रहा था तभी खेत के ऊपर से निकली 11 हजार वॉल्ट बिजली की लाइन का तार टूटकर किसान पर गिर जाने झुलस गया। जिसको जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: आग की चपेट में आए दो दर्जन घर और 10 बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर हुए खाक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका

वहीं लोगों का कहना है कि इस बारे में बिजली विभाग को कई बार जानकारी दी गई है। जब भी वो आते हैं तो उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया है। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।










संबंधित समाचार