Maharajganj News: गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, जयकारों से गूंजा परतावल क़स्बा

डीएन ब्यूरो

परतावाल क्षेत्र में गाजा बाजा के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

परतावल में निकली भव्य कलश यात्रा
परतावल में निकली भव्य कलश यात्रा


महराजगंज: परतावल क्षेत्र के कप्तानगंज मार्ग पर नवनिर्मित माँ पराशक्ति देवी मंदिर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष सत्यभामा सिंह पत्नी जीतेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को मूर्ति स्थापना के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। 

यह भी पढ़ें | फरेंदा में बड़े धूमधाम से निकाली गई विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा, जानिये ये खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुई तथा नगर में स्थित हनुमान मंदिर छठघाट पर जल भरा एवं पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचीं।

10 मार्च दिन सोमवार को माँ दुर्गा सहित भगवन गणेश और पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा पूर्णाहुति 13 मार्च को होगी। मंदिर के महंथ निलेश धर द्विवेदी भरद्वाज और आचार्य राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस यज्ञ के प्रत्येक दिवस हर शाम भव्य रामलीला का भी आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Maha Shivratri: डीएम और एसपी रहे सक्रिय, महराजगंज में पूजा-अर्चना कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों एवं भजनों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा। यात्रा को लेकर यज्ञ समिति तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह जलपान का भी व्यवस्था किया गया था। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लंबे समय से कार्य चल रहा था।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव, काशीनाथ सिंह, डॉ. अरविंद यादव, गोरख यादव, अमरनाथ उर्फ़ लल्ला यादव, संजय यादव, शत्रुधन कन्नौजिया, हीरा लाल जख्मी, विनय यादव, अमरनाथ यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार