

रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक किसान के 16 हरे पेड़ कटवा दिए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के ग्राम तारापुर थाना डलमऊ कोतवाली में पीड़ित किसान सुंदर सिंह ने बताया कि दबंग रज्जन सिंह और नरेंद्र बहादुर सिंह ने जबरन उसके खेत में जाकर हरे-भरे 16 आम के हरे पेड़ों को कटवा दिया।
जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पीड़ित के द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 112 में दी तब तक दबंग मौके से फरार हो चुके थे। वहीं इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी जहां मौके में पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बारीकी से जांच पड़ताल की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को पीड़ित एक बार फिर थक हार के डलमऊ कोतवाली पहुंचा ।जहां हल्का इंचार्ज के द्वारा पीड़ित को आश्वासन दिया गया है कि तत्काल इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषी कोई भी होगा उस पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल आपको बताते चले बीते कुछ दिन पहले विपक्षी गणों के द्वारा आरोप लगाया गया था कि सुंदर सिंह के द्वारा जानबूझकर उकसाने पर कुछ आवारा कुत्तों ने उनकी पड़िया को अपना शिकार बनाया था जिसके रंजिशन विपक्षी गणों ने एक होकर होली के त्यौहार के तहत पीड़ित किसान सुंदर सिंह के द्वारा खेत में लगाए गए 16 हरे भरे आम के पेड़ों को जबरन कटवा दिया। पीड़ित किसान के लाख मना करने के बावजूद भी दबंगों ने एक न सुनी।