नेपाल के निवासियों का प्रशासन ने बना दिया फर्जी प्रमाण पत्र, निरस्त कराने की मांग लेकर एडीएम के पास पहुंचे पदाधिकारी
महराजगंज जनपद में नेपाल के निवासियों द्वारा फर्जी थारू जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के पदाधिकारी एडीएम के समक्ष पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने कहा कि महराजगंज जनपद के समस्त तहसीलों में दोहरी नागरिकता प्राप्त करने वाले गोरखा जाति के व्यक्ति को तहसील प्रशासन ने थारू जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। जबकि यह मूलतः गोरखा जाति के नेपाल के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें |
दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे गोंड समुदाय के लोग, प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुधि, आदिवासी संघ ने दिया समर्थन
यह भारतीय संविधान के विरूद्ध है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बिना जांच किए ऐसे व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं जो कि यहां के मूल निवासी ही नहीं हैं।
उन्होंने एडीएम पंकज वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब ऐसे फर्जी प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आर्मी जवान के घर में चोरी, जेवर सहित कागजात भी उठा ले गए चोर
उन्होंने कहा कि यदि निरस्त नहीं किया गया तो गोंड जनजाति के लोग लेखपाल व तहसीलदार के विरूद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे और न्याय के लिए कोर्ट की शरण लेंगे।